चुटकुले ही चुटकुले , Funny jokes for million dollar smiles. Coolindian sms messages friends teacher child sardar hindi english marwari chutkule

Saturday 16 April 2016

Great Children जोक्स

Great Children

टीचर : भारत से विदेश  जाने वाली  पहली महिला कौन थी?

चंटू : सीता, श्रीलंका गई थी.

टीचर अभी भी बेहोश है.
स्कूल मे भी तूफ़ानी

अध्यापक -छात्र से -'बताओ तुम इतिहास पुरूष मॆ सब से
ज्यादा किससे नफरत करते हो
बच्चा : राजा राम मोहन राय से
अध्यापक - क्यू ??

बच्चा - उसी नें बाल विवाह बँद करवाया था वरना आज
हम भी बीवी बच्चे वाले होते !

टीचर - बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जायेगा तो क्या होगा।

मोनू - टन्न्न्न्न्न की आवाज आएगी।

टीचर - क्यों।

मोनू - क्योकि ये दुनिया...... ये दुनिया पीतल दी।

गणित से परेशान एक विद्यार्थी गुरु जी से :

"अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी,

और

आर्यभट्ट का जन्म कलयुग में हुआ,

तो उससे पहले 100 कौरव और रावण के 10 सर की
गिनती किसने की थी??"

point to be noted..

गुरु जी अवकाश लेकर उत्तर की खोज में भटक रहे हैं

:

एक बार संता जंगल से होकर गुजर रहा था
.
.
सामने पेड़ पर लटकते सांप को देखकर रुक गया
.
.
और बोला
: सिर्फ लटकने से कुछ नहीं होगा मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाये !!   .

टीचर ने परीक्षा में चार पेज का निबन्ध लिखने को दिया - विषय था- "आलस्य क्या हैं ?
.
एक स्टूडेंट ने तीन पेज खाली छोड़कर चौथे पर बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा - "यही आलस्य हैं |
.
गुरूजी ने अगले दिन ही रिटायर्मेंट ले लिया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template